आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया रूबरू

0
Spread the love

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया रूबरू

पीलीभी  निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी अधिकारियो के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नाम निर्देशन व्यवस्था सम्बन्धी सम्पूर्ण प्रक्रिया का सम्पादन एवं कलेक्टेªट में शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु अपर जिला मजिस्टेªट (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि एफएसटी, एसएसटी व वी0एस0टी की टेªनिंग कराना सुनिश्चित किया जाये। लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं किट व्यवस्था/समस्त निर्वाचन सामग्री की समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि टेण्डर हो गया है शीघ्र ही व्यवस्था पूर्ण करा ली जायेगी। वाहन एवं ईधन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान नगर मजिस्टेªट द्वारा अवगत कराया गया कि 67 वाहनों की कमी हैं उन्हें भी शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट व्यवस्था बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एवं उप जिलाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कराये जायेगें। टेंन्ट/फर्नीचर/बैरीकेटिंग/साउण्ड, प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था/जनरेटर की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करा ली गई तथा व्यय लेखा एवं आयोग के निर्देशानुसार सम्बन्धित विभिन्न टीमों का गठन के सम्बन्ध में वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टीमो का गठन किया जा चुका है। मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल बैलेट/ई0डी0सी0 व्यवस्था/ई0टी0पी0वी0एस0/कार्मिक मतपत्र सम्बन्धित अन्य व्यवस्थायें की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक द्वारा अवगत कराया गया टेक्नीकल टीम के गठन का कार्य अवशेष है उसे भी शीघ्र गठन कर लिया जायेगा। रूटचार्ट/कम्यूनिकेशन प्लान, क्रिटिकल/वल्नरेबिलिटी मैपिंग एवं पोलिंट पार्टी रवानगी तथा पोल डे व्यवस्था, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान, प्रेक्षक बूथ निर्माण एवं ए0एम0एफ0 व्यवस्था, कम्प्यूटर एवं नेट कनेक्टिविटी व्यवस्था एस0एम0एस0/डाटा प्रेषण अनुभाग/सूचना प्रेषण व्यवस्था, भोजन एवं जलपान व्यवस्था, मीडिया प्रबंधन, नियंत्रण कक्ष व्यवस्था एवं शिकायत के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये शीघ्र समस्त कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साध्किारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा वार टीमों को मेडिसीन किट प्रदान करा दी जायेगी एवं वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कैमरों की व्यवस्था हेतु निर्वाचन कार्यालय टेण्डर कराया जाये जिससे की कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। यात्रा भत्ता व्यवस्था, स्वीप अनुभाग ई-रोल ई0आर0ओ0 नेट एवं स्वी आईटी एप्लीकेशन, मैप अनुभाग, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी, आई0टी0 एवं वेब कास्टिंग व्यवस्था, दिव्यांग मतदाता हेतु जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के निर्देश एवं पेयजल एवं सफाई व्यवस्था एवं दूर संचार व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारियों से जानकारी ली।

बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को मतदान स्थलों पर साफ सफाई व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अपने फील्ड को समझ लें, उन्होंने ने कहा सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं लोक सभा सामान्य निर्वाचन को टीम भावना के साथ यह निर्वाचन शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराना है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया। उन्होंने कहा सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली समस्त जिम्मेदारियों को सत्य निष्ठाता ईमानदारी लगन और तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें अधिकारी की कार्यशैली का इलेक्शन में ही पता लगता है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.