*”ऊधमसिंहनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता” बीजेपी विधायकों से पैसे मांगने का मामला, दिल्ली से मुख्य आरोपी गिरफ्तार।*

1
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बीजेपी विधायकों से ठगी करने के मामले में तीसरे मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस आरोपी को दिल्ली से पकड़ा है। आपको बता दें कि इससे पहले दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी कहानी।

16 फरवरी को रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को विधायक शिव अरोड़ा को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया और मंत्री बनाने के बदले तीन करोड़ रुपये की मांग की।

विधायक शिव अरोड़ा के अलावा हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान और नैनीताल विधायक सरीता आर्य को भी इसी तरह के कॉल आए थे। जांच में पता चला कि तीन आरोपी – उवैश, प्रियांशु पंत और गौरवनाथ – इस ठगी के पीछे थे।

आरोपियों ने विकिपीडिया से विधायकों की जानकारी इकट्ठा की और उनके मोबाइल नंबर हासिल किए। इसके बाद उन्होंने खुद को जय शाह और उनके पीआरओ के रूप में पेश कर फोन किया। यदि विधायक पैसे देने से इनकार करते, तो उन्हें बदनाम करने की धमकी दी जाती।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा:- “हमारी टीम ने इस मामले में गहन जांच की। पहले दो आरोपियों को हरिद्वार और रुद्रपुर से पकड़ा गया था, और अब तीसरे मुख्य आरोपी गौरवनाथ को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।”

गौरवनाथ पहले भी ठगी के एक मामले में जेल जा चुका है। वहीं, प्रियांशु पंत की बातचीत की कला इस गिरोह के लिए मददगार साबित हुई। क्लब और नशे के शौक के कारण ये तीनों इस अपराध में लिप्त हुए।

फिलहाल तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं और पुलिस इस गिरोह की अन्य गतिविधियों की भी जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि ठगी के लिए साइबर अपराधी कैसे नई-नई योजनाएं बना रहे हैं।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Comments are closed.