सट्टेबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई” होटल में आईपीएल में सट्टा लगा रहे 4 युवक गिरफ्तार।

11
Siv arora
Spread the love

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– इन दिनों आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर है। जहां करोड़ों दर्शक अपने घरों में टीवी और मोबाइल पर मैच का आनंद ले रहे हैं, वहीं सट्टेबाज इस दीवानगी का फायदा उठाने में जुटे हैं। हल्द्वानी में भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का मामला सामने आया है।

आईपीएल में सट्टा लगा रहे 4 युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने शहर के एक होटल में छापा मारकर आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से नकदी, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया: “पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आईपीएल मैच में हार-जीत को लेकर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।”

पुलिस ने होटल में मारा छापा

कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारा। यहां आईपीएल में सट्टा लगाते हुए शैलेंद्र बिष्ट (वसंत कुंज, नई दिल्ली), विजय बिष्ट (चमतौला, पिथौरागढ़/नई दिल्ली), जितेंद्र सिंह (मायानगर, सुल्तानपुर, दिल्ली), और सुमित शर्मा (राजपुर छतरपुर, मेहरौली, दिल्ली) को गिरफ्तार किया गया।

 

बरामद किए गए उपकरण और नकदी

 

गिरफ्तार आरोपियों के पास से: 7800 रुपये नकद, लैपटॉप, नोटबुक।

11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों की पूरी जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है, पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, ललित कुमार, संतोष बिष्ट, अजहर।

Comments are closed.