प्रदेश के मुख्यमंत्री, सरकार की कार्यप्रणाली, मुख्यमंत्री राहत कोष व जनप्रतिनिधि को बदनाम करने का रचा गया षड़यंत्र, विधायक शिव अरोरा बोले विस्तृत जांच होने पर सामने आ सकते है कई बड़े चेहरे

0
Spread the love

प्रदेश के मुख्यमंत्री, सरकार की कार्यप्रणाली, मुख्यमंत्री राहत कोष व जनप्रतिनिधि को बदनाम करने का रचा गया षड़यंत्र, विधायक शिव अरोरा बोले विस्तृत जांच होने पर सामने आ सकते है कई बड़े चेहरे

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने एक बार फिर अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता की,जिसमे हाल हीं मे चैक प्राकरण को लेकर सामने आया भ्रस्टाचार के मामले जिसका उधम सिंह नगर के कप्तान टीम गठित कर बहुत शुरुआत मे एक ज़ावेद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार करवाया था ओर घटना की तह तक जाते हुए उसमे पीछे से इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सजिशकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया जिसकी विस्तृत जानकारी जिले के एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर गत दिवस दी, ओर एक ओर नई ऑडियो जो सामने आयी बात मे पता लगता है ज़ावेद को इन सब कार्य मे लगाने वाला सुरजीत शर्मा हीं था जिसने उसको सब जानकारी दी ओर लाभार्थी को फोन करवाया।

वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से उनको जो अंदेशा था की घटना का सूत्रधार जावेद नहीं उसके पीछे कोई ओर है हालांकि ज़ावेद भी उतना हीं आरोपी है जितना उसके पीछे वह व्यक्ति सुरजीत शर्मा था,ओर वह पुलिस के खुलासे मे पता लगा की सुरजीत शर्मा जो पूर्व जनप्रतिनिधि के करीबी है जिनका फोटो तहसीलदार कार्यालय के बाहर पूर्व जनप्रतिनिधि के पीछे वह साजिशकर्ता खड़ा नजर आ रहा है ओर सोशल मीडिया मे भी सुरजीत शर्मा जिसकी कई फोटो पूर्व जनप्रतिनिधि के साथ है या कहे तो हर पोस्ट उनके समर्थन मे डाली गयी है जो दर्शाता है की वह षड़यंत्रकारी पूर्व जनप्रतिनिधि के कितने करीबी है, विधायक शिव अरोरा बोले यह सुनीयोजित सजिश थी वरना एक छोटे चैक राशि के बदले आधे से जायदा रिश्वत मांगना जो समझ के परे है इसके पीछे सोचा समझा षड़यंत्र था जिसमे सुरजीत शर्मा द्वारा ज़ावेद को आगे कर के यह किया गया था ओर विधायक यहाँ तक नहीं रुके उन्होंने कहा की अगर इसकी विस्तृत जांच हो तो कई बड़े लोग इसके पीछे होने की संभावना है,

विधायक शिव अरोरा ने कहा पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाना उनकी छटपटाहट को दर्शाता है, यही नहीं ज़ब पुलिस ने सुरजीत शर्मा को गिरफ्तार किया तो उसको उसको छुड़वाने पूर्व नेता चौकी पहुंच जाते हैं इससे पता लगता है कि ऐसे लोगो को संरक्षण कौन देता है,

विधायक शिव अरोरा ने कहा पूर्व जनप्रतिनिधि की मंशा सरकार की कार्य प्रणाली,सरकार की व्यवस्था व जनकल्याण मे लगे प्रदेश के मुख्यमंत्री ओर मुख्यमंत्री राहत कोष ओर यह के जनप्रतिनिधि को बदनाम करना या सवालिया निशान लगाने जैसे नजर आ रहा है,

विधायक शिव बोले आर्थिक चैक बाटने की प्रकिया इतनी पारदर्शी है कि कोई भी भ्रष्टाचार कि संभावना हीं नहीं है इसमें लाभार्थी को उसका चैक आधार कार्ड देख के हस्ताक्षर करवा के हीं दिया जाता है अन्य कोई व्यक्ति इसको किसी भी सूरत मे प्राप्त कर हीं नहीं सकता। यह दर्शाता है कि ऐसे गिरोह चालने वाले कौन है यह पुलिस को गहनता से जांच करनी चाहिए ओर इनके पीछे कौन लोग है इसका भी खुलासा होकर जनता के सामने आना चाहिए।

विधायक शिव अरोरा बोले भ्रस्टाचार के खिलाफ कोई भी हो उसको बख्शेगे नहीं ओर हमारी प्रदेश कि धामी सरकार जीरो टोलरेंस कि नीति पर कार्य कर रही है ओर आपका विधायक भी पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहा है।

इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, सुरेश कोली, के के दास, वेद ठुकराल, तरुण दत्ता, गुन्नू चौधरी, राजेश जग्गा, किरन विर्क, मयंक कक्कड़, राधेश शर्मा, बिट्टू शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.