भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से कि मुलाक़ात चैक प्रकरण मे लिखित ज्ञापन देकर विस्तृत जांच की रखी मांग, सरकार को बदनाम करने वाले चेहरे हो बेनक़ाब

0
Spread the love

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से कि मुलाक़ात चैक प्रकरण मे लिखित ज्ञापन देकर विस्तृत जांच की रखी मांग, सरकार को बदनाम करने वाले चेहरे हो बेनक़ाब

*भाजपाइयों ने पुलिस की भ्रष्टाचार के खिलाफ त्वरित कार्य प्रणाली की प्रशंसा*

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) चैक प्रकरण को लेकर आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से की मुलाक़ात सौपा ज्ञापन , मुलाक़ात के दौरान भाजपाइयो ने कहा निश्चित रुप से मुख्यमंत्री राहत कोष चैक दिलाने के नाम पर रिश्वत मागने के दोनों आरोपी सुरजीत शर्मा एवं ज़ावेद के खिलाफ पुलिस द्वारा भ्रस्टाचार का पर्दाफाश कर तरवरित कार्यवाही की गयी इसके लिये पुलिस विभाग की हम सरहाना करते है, जिसके लिये आपका साधुवाद है।

वही प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से वार्ता के दौरान कहा उक्त प्रकरण मे महज गिरफ्तार दोनों लोग हीं आरोपी हो ऐसा प्रतीत नहीं होता, बल्कि लगता है कि सुरजीत शर्मा एवं ज़ावेद एक मोहरा है इनके पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है, सजिश कि विस्तृत जांच हो तो कई बड़े नेता के नाम सामने आ सकते है, उन्होंने कहा सुजीत के पीछे बड़े नेता का हाथ है जिसने सुरजीत शर्मा को आगे कर हमारी सरकार एवं मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश की है क्योकि मुख्य सूत्रधार सुरजीत शर्मा एक बड़े नेता का राइट हेंड है। उन्होंने कहा षड़यंत्र के तहत हमारी सरकार ओर सरकार कि जानकल्याण कारी योजना मुख्यमंत्री राहत कोष जिससे हजारों जरूरतमंदो गरीब लोगो आर्थिक सहायता के रूप मे सरकार द्वारा मदद कि जाती है ऐसी योजना पर षड्यंत्र रचने का दुसाहस किया गया जिसको हम बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमारे मुख्यमंत्री एवं हमारी धामी सरकार का कहना है कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ओर जिस प्रकार से पुलिस ने भ्रष्टाचारियो को पकड़ कर जेल भेजनें का काम किया है यह सरहानीय है ओर उक्त प्रकरण मे ओर भी लोग शामिल होने कि संभावना है इसके हमारी मांग है इसकी विस्तृत जांच कर जांच मे पाये जाने वाले अन्य लोगो के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही हो।

इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल से प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, के के दास, वेद ठुकराल, किरन विर्क, सुनील यादव, योगेश वर्मा, गुन्नू चौधरी,अनमोल विर्क, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.