बरेली में कांवड़ यात्रा विरोध के बाद बवाल, तनाव को देखते हुए भारी संख्या में PAC तैनात

0
Spread the love

बरेली में कांवड़ यात्रा विरोध के बाद बवाल, तनाव को देखते हुए भारी संख्या में PAC तैनात

जोगी नवादा में मुस्लिम समाज के हजारों लोग कांवड़ यात्रा का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए। इलाके में तनाव को देखते हुए पीएसी को तैनात किया गया हैउत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर फिर विवाद हो गया है। जोगी नवादा इलाके में मुस्लिम समाज के हजारों लोग कांवड़ यात्रा निकालने का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए। इलाके की सड़कों पर नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नजर आए। इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस और पीएसी को मौके पर तैनात किया गया है।

मुस्लिम समुदाय ने आरोप लगाया है कि कावड़ियों के पास इलाके में कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं है। बिना परमिशन के पुलिस प्रशासन ने इलाके से कांवड़ यात्रा निकलवा दी। अब मुस्लिम समुदाय के लोग कावड़ियों को वापिस उसी रूट से लौटकर आने का विरोध कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि इस मार्ग से कावड़ियों को वापस लौटकर नहीं जाने देंगे। ये पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का है। खास बात ये है कि पिछले साल भी इसी जगह पर जमकर बवाल हुआ था।

पिछले साल भी हुआ विवाद

बरेली के इसी इलाके में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर पिछले साल भी बवाल हुआ था। विवाद के बाद मुस्लिम बाहुल्य इलाके से कांवड़िए भी कांवड़ यात्रा निकालने की जिद्द पर अड़ गए थे। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। मुस्लिम समाज के लोग डीजे के साथ कांवड़ यात्रा निकालने का विरोध कर रहे थे। डीजे की परमीशन को लेकर कांवड़िए और मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों पक्ष तैयार नहीं हुए। जब दोनों पक्षों में से कोई भी राजी नहीं हुआ, तो पुलिस ने कई थानों की पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.