
महिला के घर हुई चोरी के मामले में एसएसपी के आदेश के बाद फरीदपुर कोतवाली पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज


रिपोर्ट गौरव पांडे
फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर) नगर के मोहल्ला ऊंचा नहर कोठी पर रहने वाली एक महिला के मकान में 9 मई की रात्रि में अज्ञात चोर ने घर में घुसकर नगदी व एक टच मोबाइल चोरी कर ले गया था। जिसकी थाना फरीदपुर को घटना की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जान की मांग की थी मगर थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पेश होकर घटना के बाबत प्रार्थना पत्र दिया और रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डेढ़ माह वाद फरीदपुर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। नहर कोठी निवासी महिला नन्ही देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 9 मई की रात्रि वह अपने पुत्र रवि उसकी पत्नी आरती के साथ सो रही थी दरवाजे पर किवाड़ लगी हुई थी घर के अंदर जीने की भी किवाड़ बंद थी मकान की दूसरी मंजिल पर तीन लोग परिवार के साथ रह रहे हैं नीचे वाली मंजिल पर बैंक चलती है । रात्रि में किसी अज्ञात चोर घर में घुस आया और अलमारी में रखे ₹18000 नगद व एक टच मोबाइल चोरी कर ले गया। सुबह जब वह सो कर उठी तो देखा अलमारी से रुपए गायब थे और इसका टच मोबाइल भी गायब था। प्रार्थनी के नीचे बैंक में रहने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि तुम्हारा मोबाइल और पैसे मिल जाएंगे तुम थाने रिपोर्ट लिखाने मत जाना। जब मैंने कहां रिपोर्ट तो लिखाऊंगी इसी बात पर बैंक के कर्मचारियों ने उसे लात घुसो तथा डंडों से बुरी तरह मारा पीटा। इसके बाद डॉक्टर बिजेंद्र ने धमकी दी कि तुम बैंक कर्मचारी से फैसला कर लो वरना तुम्हारे बेटे की हत्या कर देंगे। पीडिता जब घटना की रिपोर्ट फरीदपुर थाने लिखाने पहुंची तब पुलिस ने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की। फरीदपुर पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर पीडिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंच कर घटना के बाबत प्रार्थना पत्र दिया और मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीडिता की तहरीर पर फरीदपुर थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरीदपुर थाना पुलिस ने डेढ़ माह बाद अज्ञात चोर बैंक कर्मी व डॉक्टर बिजेंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।