
अमन सक्सेना के नेतृत्व में मोटरसाइकिल यात्रा प्रारंभ की गई


उपभोक्ता खबर,धर्मपाल सिंह
बरेली – आज दिनांक 17/6/2023 को भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठनात्मक महानगर के अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में मोटरसाइकिल यात्रा प्रारंभ की गई जिसका शुभारंभ सांसद संतोष गंगवार जी महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा ने झंडा दिखाकर किया सांसद संतोष गंगवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक युवा ही है जो देश के भविष्य को आकार देता है यदि युवा मेहनती और परिश्रमी है तो वह राष्ट्र की प्रगति के लिए बाध्य है लेकिन अगर यह युवा सुस्त और आलसी है तो कोई भी उस देश को पतन से नहीं बचा सकता वर्तमान समय में युवा एक प्रासंगिक विषय है क्योंकि युवाओं को शिक्षित करने और उनके भविष्य के क्रियान्वयन के लिए मोदी सरकार बहुत अधिक ध्यान दे रही है 15 से 21 जून तक चलने वाली बाइक यात्रा के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया और बाइक यात्रा के दौरान जनसंपर्क करने का आव्हान किया बाइक यात्रा भाजपा कार्यालय शेर शुरू हुई और चौपला रेलवे जंक्शन अच्छा बिहार ईसाइयों की पुलिया बाल जाती स्कूल से होते हुए श्यामगंज पर समापन की जिसने जयदीप चौधरी, संजू, गौरव सूरी, गौरव शर्मा, धर्मेंद्र धरमू, द्रोणाचार्य, सौरभ,सुमित सैनी, राहुल, मोहित रॉय, हिमांशु चंद्रा, अर्जुन रस्तोगी,रजत भसीन, मुकुल अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल एवम सभी मण्डल अध्यक्ष महामंत्री भारी संख्या में मोजूद रहे