20 जून को आयोजित होंगी पत्रकार समीक्षा गोष्टी और पत्रकार सम्मान समारोह लोकजन न्यूज नेटवर्क उत्तराखंड ने पहली पहल

0
Spread the love

20 जून को आयोजित होंगी पत्रकार समीक्षा गोष्टी और पत्रकार सम्मान समारोह लोकजन न्यूज नेटवर्क उत्तराखंड ने पहली पहल

रिपोर्ट,धर्मपाल सिंह

रुद्रपुर – ज़िले के तेजतर्रार पत्रकारों को एक मंच लाने के लिए लोकजन न्यूज नेटवर्क उत्तराखंड एक नयी पहल की शुरुआत करने जा रहा है। लोकजन न्यूज नेटवर्क उत्तराखंड के प्रभारी संपादक एम सलीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून मंगलवार को रुद्रपुर नगर निगम के सभागार में एक पत्रकार समीक्षा गोष्टी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले भर के पत्रकार सहित बरेली मुरादाबाद और रामपुर के पत्रकारों भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा करेंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथियों में रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, समाजसेवी संजय ठुकराल, वरिष्ठ भाजपा नेत्री फरजाना बेगम, वरिष्ठ नेता एस के राजशाही, पुर्व पालिकाध्यक्ष और महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष मीना शर्मा, भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस समीक्षा बैठक में सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है धूम बारिश आंधी तूफान में अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार पत्रकार को खुलें मंच पर आकर अपनी बात रखने का अवसर प्रदान करना चाहिए। ताकि उनकी दिक्कतें से सरकार और प्रशासन को अवगत कराया जा सके। उनके गंभीर मुद्दों को शासन स्तर पर रखा जा सके। ताकि समय रहते उन पर गंभीरता से विचार कर उनका निदान संभव हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.