जल जीवन मिशन के तहत एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
Spread the love

जल जीवन मिशन के तहत एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट,मनोज कुमार

बरेली। (उपभोक्ता खबर) अपिंवेंटिव टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंकित पांचाल ने जल जीवन मिशन के तहत एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एलईडी वैन के माध्यम से जनपद के लोगों को पानी के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह कार्यक्रम जल संरक्षण और उपयोग की दिशा में हरित झंडियों के साथ समर्पित है। अपिंवेंटिव टेक्नोलॉजीज लोगों को दिनचर्या में पानी के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रही है। एलईडी वैन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घूमेगा, समुदायों को जोड़ने के साथ-साथ पानी संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत दी जायेगी। जल जीवन मिशन के साथ अपिंवेंटिव टेक्नोलॉजीज का सहयोग, स्वच्छता के क्षेत्र में सामूहिक साझेदारी की दिशा में एक और कदम है। कार्यक्रम में जल निगम के अधिशासी अभियंता ग्रामीण कुमकुम गंगवार, सहायक अभियंता पी0 के0 वर्मा, सहायक अभियंता रूमान सगीर, सहायक अभियन्ता विपिन कुमार सिंह, अवर अभियन्ता रोहित यादव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.