
शातिर चोर बैटरी, मॉड्यूल एवं कॉपर के तार के साथ गिरफ्तार


संतोष कुमार मिश्रा/रायबरेली
अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुबक्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर राहुल पुत्र शिवशरन वर्मा निवासी सूरजपुर थाना कोतवाली नगर एवं हसनैन पुत्र फ़रीद निवासी क़िलाबाजर थाना कोतवाली नगर को थानाक्षेत्र के आधार शिला मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया जिनके कब्ज़े से दो अदद बैटरी सफ़ेद कलर एक अदद मॉड्यूल एवं 2.5 मीटर कॉपर का तार बरामद किया गया बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया पकड़े गए हसनैन पुत्र फरीद के खिलाफ कई थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं