
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज व 200 बेड भवन का किया औचक निरीक्षण


जिलाधिकारी ने देखी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व 200 बेड भवन की प्रगति, दिए निर्देश।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन 200 बेड भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान लेक्चर हाॅल, एनाटाॅमी, हिस्टोलाॅजी लैब, छात्रावास, प्ले ग्राउण्ड एरिया व ओपेन हाॅल के कार्यों को देखा। मेडिकल कालेज में निर्माण कराये जा रहे मल्टीपरपज हाॅल व ओपन एयर थिएटर के निर्माण की मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी ली तथा कैफे एरिया हाॅल में एसी लगाने के निर्देश दिये।
साथ ही जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन 200 बेड भवन, ओ0पी0डी, वार्ड रूम, किचिन, जूनियर/सीनियर भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कराये गये कार्यों की गुणवत्ता परखी एवं कराये जा रहे कार्यों में फिनिशिंग लाने के निर्देश दिए। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि अतिरिक्त लेबर लगाकर कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। समस्त कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि समस्त कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्यूरो चीफ पिंकी भारद्वाज की रिपोर्ट