विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टूलकिट वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आस्था अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उद्योग तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में किया

0
Spread the love

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टूलकिट वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आस्था अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उद्योग तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में किया

कार्यक्रम के दौरान प्रताप नारायण खादी ग्रामोद्योग विभाग, चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी नाबार्ड विभाग तथा प्रियंका श्रम प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न टेªडों में टूलकिट वितरण मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा कराया गया। दर्जी टेªड के 100 लाभार्थियों एवं नाई टेªड के 50 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गई। मुख्य अतिथि  आस्था अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम के प्रसारण को अनुग्रहीत कर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों का उत्साह वर्धक किया एवं भविष्य में लाभार्थियों को उपलब्ध कराई गई टेªडों के सम्बन्ध में जनपद को नई पहचान दिलाने हेतु उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। उपायुक्त उद्योग आत्मदेव शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि  आस्था अग्रवाल को शासन द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे जानकारी से अवगत कराया एवं भविष्य में जनपद के लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित समस्त लाभान्वित योजनाओं का लाभ प्रदान कराये जाने हेतु संकल्प लिया। संवाददाता आरिश खान की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.