हेड कांस्टेबल नारायण कुंवर और आरक्षी रवि कुमार ने खोये हुए कीमती मोबाइल फोन को खोजकर सौंपा

0
Spread the love

हेड कांस्टेबल नारायण कुंवर और आरक्षी रवि कुमार ने खोये हुए कीमती मोबाइल फोन को खोजकर सौंपा

इंद्रा चौक के पास युवक का खोया मोबाइल फोन 24 हजार रुपए आंकी गई थी कीमत

 

(संपादक) धर्मपाल सिंह

रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) आये दिन भले ही  लोग मददगार खाकी पर दाग लगाने का कुत्सित प्रयास करते हों किंतु खाकी की कुशल कार्य शैली आज भी लाचार हुए लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ताजा मामला रुद्रपुर से जुड़ा हुआ है। जहां आज गुरूवार को रउफ अली पुत्र जाबिर अली निवासी ग्राम चित्तौड़ा नसीराबाद जनपद बहराइच का फोन इंदिरा चौक के पास खो गया था तभी जानकारी मिलने पर सीपीयू हाक में तैनात हेड कांस्टेबल नारायण कुंवर , और कांस्टेबल रवि कुमार ने अथक मेहनत कर खोय हुए लगभग 24000 रुपए कीमत के कीमती मोबाइल फोन को खोज कर युवक रउफ अली को सौंप दिया है। इस कुशल कर शैली की क्षेत्र मोबाइल फोन स्वामी ने CPO टीम की जमकर सराहना की

Leave A Reply

Your email address will not be published.