
हेड कांस्टेबल नारायण कुंवर और आरक्षी रवि कुमार ने खोये हुए कीमती मोबाइल फोन को खोजकर सौंपा


इंद्रा चौक के पास युवक का खोया मोबाइल फोन 24 हजार रुपए आंकी गई थी कीमत
(संपादक) धर्मपाल सिंह
रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) आये दिन भले ही लोग मददगार खाकी पर दाग लगाने का कुत्सित प्रयास करते हों किंतु खाकी की कुशल कार्य शैली आज भी लाचार हुए लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ताजा मामला रुद्रपुर से जुड़ा हुआ है। जहां आज गुरूवार को रउफ अली पुत्र जाबिर अली निवासी ग्राम चित्तौड़ा नसीराबाद जनपद बहराइच का फोन इंदिरा चौक के पास खो गया था तभी जानकारी मिलने पर सीपीयू हाक में तैनात हेड कांस्टेबल नारायण कुंवर , और कांस्टेबल रवि कुमार ने अथक मेहनत कर खोय हुए लगभग 24000 रुपए कीमत के कीमती मोबाइल फोन को खोज कर युवक रउफ अली को सौंप दिया है। इस कुशल कर शैली की क्षेत्र मोबाइल फोन स्वामी ने CPO टीम की जमकर सराहना की