
पीलीभीत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम गांधी सभागार में आयोजन किया गया


कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति विता एवं विकास निगम के माध्यम से 01 लाख लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण वितरण किये कजाने कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का लाॅन्च किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों से सीधे संवाद कर योजना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। कार्यक्रम में राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उ0प्र0 संजय सिंह गंगवार, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एलडीएम, वरिष्ठ प्रबन्धक, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, बरेली उ0प्र0 ग्रामीण बैंक के अधिकारी, नामित किये गये नोडल अधिकारी सुरेश चन्द मौर्य, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा चन्द्रमोहन विश्नोई जिला समाज कल्याण कार्यक्रम उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से चिकित्सक दल तथा अग्नि शमन वाहन टीम को तैनात किया गया था। मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में लगभग 310 से अधिक लाभार्थी शामिल हुये।
प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लाॅन्च कार्यक्रम को लाइव प्रसारण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के सहयोग से किया गया, उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों तथा लाभार्थियों द्वारा लाइव प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के सम्बन्ध में लाभदायी जानकारियां दी गई। पिंकी भारद्वाज की रिपोर्ट