
जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने नव निर्मित तहसील कलीनगर का फीता काटकर किया उद्घाटन


पीलीभीत राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उ0प्र0, संजय सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक बरेखड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज नव निर्मित तहसील कलीनगर का फीता काटकर उद्घाटन किया। आज से नव निर्मित तहसील में शासकीय कार्य सम्पादित किये जाएगें। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा तहसील भवन भ्रमण कर देखा। नवनिर्मित तहसील परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने जामुन, आम सहित अन्य पौधों का रोपण किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी कलीनगर/पूरनपुर, तहसीलदार, अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्तागण, पत्रकार बन्धु एवं आम जनमानस उपस्थित रहे। ब्यूरो चीफ पिंकी भारद्वाज की रिपोर्ट