सडक सुंरक्षा को लेकर आयोजित की गयी मानव श्रृखला। चार हजार से अधिक बच्चों ने किया प्रतिभाग राज्यमंत्री ने दिलाई सडक सुरक्षा की शपथ

सडक सुंरक्षा को लेकर आयोजित की गयी मानव श्रृखला।


चार हजार से अधिक बच्चों ने किया प्रतिभाग राज्यमंत्री ने दिलाई सडक सुरक्षा की शपथ
पीलीभीत ।प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा है कि राम राज की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए हमें सडक सुरक्षा को प्राथमिकता देनी है। आज सडक सुरक्षा की मानव श्रृंखला में अनुशासन इसका प्रमाण है।
मा0 राज्यमंत्री श्री सजंय सिंह गंगवार मंगलवार को स्थानीय गांधी स्टेडियम में परिवहन विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित सडक सुरक्षा जागरूकता मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज का भला चाहते इसलिए उन्होंने सडक सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में रखा है। श्री संजय सिंह गंगवार ने परिवहन विभाग और जिलाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि एक वर्ष में सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है, इतना ही नहीं इन दुर्घटनाओं में घायलों और मृत्यु दर भी कम हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में दुर्घटनाओं में पांच प्रतिशत की कमी आई है। गत वर्ष की तुलना में मृतकों की संख्या में नौ प्रतिशत की कमी आई है, जबकि घायलों की संख्या में 24 प्रतिशत की कमी आई है। गन्ना विकास राज्यमंत्री ने स्कूली बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता पिता से दो पहिया वाहन चलाने से पूर्व हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चलाने से पूर्व सीटवेल्ट लगाने को कहें।
विशिष्ट अतिथि के रुप में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि सडक सुरक्षा आज का महत्वपूर्ण विषय बन गया है। उन्होंने कहाकि आप स्वयं यातायात के नियमों का पालन करते है, अगर सामने वाला नियमों का पालन नहीं करता हैं तो भी हमें अपनी जीवन रक्षा भी करनी है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक स्थिति में सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए।
स्वागत भाषण में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने मंगलवार को देश की क्रांतिकारी आंदोलन के अगुआ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक साथ सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया है। पूरे प्रदेश में एक साथ सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी जा रही है। मंगलवार को आयोजित इस सडक सुरक्षा जागरूकता मानव श्रृंखला में नगर क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांके बिहारी इंटर कॉलेज, राजकीय रामलुभाई साहनी महाविद्यालय, उपाधि महाविद्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के लगभग चार हजार से अधिक बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सडक सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया।
इस समारोह का संचालन डॉ.अमिताभ अग्निहोत्री ने किया। सडक सुरक्षा पर मानव श्रृंखला समारोह में अपर जिलाधिकारी रामसिंह गौतम, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेद्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि उदयनारायण, पुलिस उपाधीक्षक नगर अंशु जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी राजकुमार, जिला ओलंपिक एसोसियेशन के अध्यक्ष अनिल महेंद्र, ,रामलुभाई साहनी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एपी गंगवार, डॉ.बरखा,उपाधि महाविद्यालय की डॉ.राखी मिश्र, दिवाकर सिंह मौजूद रहे।
मानव श्रृखला बनाने के लिए परिवहन विभाग के आर आई हरिओम एवं समस्त कर्मियों को लगाया गया था। स्कूली बच्चों की पंक्तिवद्ध मानव श्रृंखला निर्माण में इनका विशिष्ट सहयोग रहा। जनपद स्तर पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम कंे साथ ही तहसील स्तर एवं खंड विकास स्तर पर भी मानव श्रृखला निर्माण व सड़क सुरक्षा शपथ के कार्यक्रम आयोजित किये गये। ब्यूरो चीफ पिंकी भारद्वाज की रिपोर्ट