सीपीयू हॉक 1 में उपनिरीक्षक दिनेश उप्रेती और कांस्टेबल गजेंद्र सम्मल ने टेंपो एक्सीडेंट में घायलों को पहुंचाया अस्पताल

एक बार फिर सी पीओ कर्मियों ने मानवता की मिसाल कायम की है


सीपीयू हॉक 1 में उपनिरीक्षक दिनेश उप्रेती और कांस्टेबल गजेंद्र सम्मल ने टेंपो एक्सीडेंट में घायलों को पहुंचाया अस्पताल
(सम्पादक) धर्मपाल सिंह
रूद्रपुर। आये दिन भले ही लोग लोग मददगार खाकी पर दाग लगाने का कुत्सित प्रयास करते हों किंतु खाकी की कुशल कार्यशैली आज भी लाचार हुए लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ताजा मामला रुद्रपुर नगर निगम के सामने का है जहां एक टेंपो एक्सीडेंट में राशिद पुत्र रफीक उम्र 24 किच्छा,इस्लाम पुत्र असलम उम्र 21 वर्ष, सिपल राठौर पुत्री धर्मेंद्र रामेश्वरम लालपुर उम्र18 वर्ष घायल हो गए थे, तभी सीपीयू हॉक 1 मैं उपनिरीक्षक दिनेश उप्रेती और कांस्टेबल गजेंद्र सम्मल के द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस कुशल कर शैली की घायलों के परिजन ने जमकर सराहना की