
जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी में जमकर हुआ भ्रष्टाचार


रायबरेली। सलोन थाना अंतर्गत करहिया चौकी गढ़ी इस्लामनगर जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी में ठेकेदार व अधिशासी अभियंता के मिली भगत से जमकर हुई धांधली वह भ्रष्टाचार सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सरकार का आदेश था की हर घर नल हर घर जल चुनाव के पहले हर घर पानी पहुंचाने का संकल्प लिया था लेकिन सलोन थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ी इस्लामनगर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण बाधित चुनाव की सर गर्मी सर पर है फिर भी अधिकारियों में डर नाम कि चीज नहीं। उपभोक्ता खबर से सलोन संवाददाता आशुतोष मिश्रा की खास रिपोर्ट।