श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

0 46
Siv arora
Spread the love

श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर) नगर के स्थानीय श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया तथा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत एवं देशभक्ति के सुंदर-सुंदर नाटक प्रस्तुत कर दशकों में राष्ट्रभक्ति की याद दिला दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती दीपा काला, प्रबंधक अनूप अग्रवाल एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान के उपरांत देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने वाले अमर बलिदानी शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया। इसके उपरांत विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती दीपा काला एवं प्रबंधक अनूप अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं सुंदर-सुंदर देश भक्ति के नाटकों का मंचन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के उपरांत पर्यावरण जागरूकता के तहत विद्यालय प्रांगण में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती दीपा काला एवं प्रबंधक अनूप अग्रवाल द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य भुवनेश्वर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कामिनी सिंह, श्रीमती सुभाषिनी जायसवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम गुप्ता, श्रीमती दीपा अग्रवाल, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती शबनम बानो, श्रीमती ईदू उपाध्याय सहित विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.