स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम मनाया छात्र-छात्राओं ने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देश भक्ति गीतों के साथ शानदार प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम मनाया


छात्र-छात्राओं ने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देश भक्ति गीतों के साथ शानदार प्रस्तुति
फरीदपुर बरेली । (उपभोक्ता खबर)स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फरीदपुर में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक आजादी का जश्न देखने को मिला। स्कूल,कॉलेजों,में बड़े ही शान से तिरंगा फहराया गया। और अमर शहीदों को याद किया श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया । जश्न ए हिंदुस्तान के मौके पर कई स्कूलों पर सांस्कृतिक एवं देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि आजादी के हम 78 वर्ष पूर्ण कर लिये है तथा 79 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है। मेन रोड धर्मशाला के पास किशोर चंद्र कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल, एमएलसी कुमार महाराज सिंह,की धर्मपत्नी कामिनी सिंह,एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर बीनू सिंह ने ध्वजारोहण किया। और अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित संस्कृत एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके उपरांत प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर बीनू सिंह के बच्चों को संबोधित करते हुए जिसमें उन्होंने विकसित भारत के बारे में छात्र-छात्राओं को अपना 100% प्यार प्रयास करने को कहा तथा पूरी मेहनत है भाई ईमानदारी से पढ़ाई करने साथ-साथ बच्चों को हर क्षेत्र में बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना की । जिसमें मुकेश गंगवार,आयुष अग्रवाल,कुंवरसेन,
कमलकांत,निमिषा पांडेय,संगीता,कनिकारुचि,श्रद्धा,अंशिका,आभा,पूजा,प्रीति, जायसवाल,छवि अग्रवाल,शेफाली तथा सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी से निभाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति तथा विद्यालय का समस्त परिवार मौजूद रहा।