तहसील परिसर में बड़े ही धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने किया ध्वजारोहण

तहसील परिसर में बड़े ही धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने किया ध्वजारोहण


फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर) देश की आजादी की 78वी वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। तहसील में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी एवं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों,स्कूल,काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर के सलामी दी। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवनिर्मित तहसील भवन में उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को सलामी दी। वहीं फरीदपुर थाना में क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह एवं कोतवाली प्रभारी रामसेवक ने थाना परिसर में समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया।
फरीदपुर में सभी बैंक परिसरों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। बडौदा यूपी बैंक के प्रबंधक देवराज सिंह ने पूरे बैंक स्टाफ के साथ ध्वजारोहण करते हुए देश की आजादी में आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इसी क्रम में बैंक ऑफ़ बडौदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, नैनीताल बैंक सहित फरीदपुर में दर्जनों बैंकों में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण कर तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के विद्यालयों में लाइसियम कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक धर्मेंद्र चौहान ने व्यापार मंडल पदाधिकारी के साथ ध्वजारोहण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने हैरतअंगेज प्रस्तुति देकर आजादी हमें कितनी कठिनाइयों से मिली पर प्रकाश डाला । वहीं नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आजादी का जश्न मनाया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक सर्विस अग्रवाल, डॉक्टर आनंद चौधरी, ठाकुर देवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर आजादी के किस्से सुनाए। बरेली रामपुर विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह ने ध्वजारोहण कर कहा की आज के युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं प्रत्येक युवा में देशभक्ति का संचार होना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश कांत सक्सेना, प्रबंधक सर्वेश अग्रवाल ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया।