विशाल युवा हिंदू वाहिनी का खटीमा में आज अधिवेशन संपन्न

0
Spread the love

विशाल युवा हिंदू वाहिनी का खटीमा में आज अधिवेशन संपन्न

रिपोर्ट, दुर्गेश तिवारी

विशाल युवा हिंदू वाहिनी की मूल प्रकृति सेवा है ,विशाल युवा हिंदू वाहिनी का गठन गांवों और शहरों में जाकर कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी गतिविधियों को रोकना. लेकिन कई लोग इसके पीछे कुछ और ही मक़सद मानते हैं. आज खटीमा में विशाल हिंदू वाहिनी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने की। बैठक में हिंदू हितों की रक्षा को लेकर चर्चा की गई और जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया।प्रदेश ने कहा कि संगठन का उद्देश्य हिंदू बोर्ड का गठन, गौसेवा और गौरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाना, रोटी व कपड़ा बैंक की स्थापना, लोगों को रक्तदान व पौधरोपण के लिए प्रेरित करना व नशे का समूल नाश करना है। बताया कि वर्तमान समय में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। आज के अधिवेशन में कुछ बिंदुओं पर विशेष तरीके से बल दिया गया संगठन के विस्तार के बारे में चर्चा हुई जैसे नंबर 1 हिंदू बोर्ड का गठन कराना नंबर 2 जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल पास कराना नंबर 3 वृक्षारोपण पर कार्य करना नंबर 4 नशा उन्मूलन पर कार्य करना नंबर 5 हिंदू समाज के समस्त जातियों को एकजुट करना नंबर 6 संगठन के द्वारा गरीब एवं असहाय तथा निराश्रित कन्याओं केविवाह करवाना नंबर 7 संगठन के द्वारा विधवा आश्रम एवं वृद्ध आश्रम तथा चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना नंबर 8 जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई एवं अतिशीघ्र अन्य राज्यों में भी मीटिंग एवं संगठन विस्तार के बारे में भी सहमति हुई , सभी को अपने अपने क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने का हम सभी को संकल्प लेना है अगर हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षित होगी तो हमारा व हमारे देश का विकास होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.