विधायक शिव अरोरा ने दूधिया नगर बधईपुरा मे रामलीला का दीप प्रज्जलित कर किया शुभारंभ

0 5
Siv arora
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने दूधिया नगर बधईपुरा मे रामलीला का दीप प्रज्जलित कर किया शुभारंभ

 

आठवे दिन श्रीराम सुग्रीव मित्रता, सीता खोज, बाली वध का हुआ मंचन

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) श्री सनातन धर्म कमेटी द्वारा बदईपुरा दूधिया नगर मे आयोजित की जा रही श्री रामलीला के आठवे दिन मुख्यातिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा शामिल हुए उन्होंने फीता काटकर व दीप प्रजलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।

वही आठवे दिन रामलीला मे सीता खोज, बाली वध व राम सुग्रीव मित्रता के सुंदर मंचन की प्रस्तुति हुई

वही कार्यक्रम मे पहुँचने पर कमेटी सदस्यों द्वारा विधायक शिव अरोरा को राम दरबार भेट कर सम्मानित किया, विधायक शिव अरोरा बोले प्रभु श्री राम की यह सुंदर लीला जिसको हम वर्षो वर्ष से देखते आ रहे है हर वर्ष वही आनद वही भव्यता नजर आती है जो हमको प्रभु श्री राम के दिखाए गये आदर्शो पर चलने की प्रेरणा देती है, विधायक शिव अरोरा बोले प्रभु श्री राम की लीला का मंचन क्षेत्रवासी समस्त परिवार सहित अपने अपने क्षेत्रों मे देखने पहुँचे जिससे हम सभी अपनी आने वाली पड़ी को बता सके की रामलीला का हमारे जीवन मे कितना महत्वपूर्ण स्थान है जिसको देखने मात्र से ह्रदय मे प्रेम, भक्ति भाव का वातावरण पैदा होता है, विधायक शिव अरोरा ने रामलीला के सुंदर आयोजन हेतु कमेटी के सभी सदस्यों को शुभकामनायें दी।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कोली, विशिष्ट अतिथि तरुण दत्ता, उपेंद्र चौधरी, अनमोल विर्क, महेंद्री शर्मा, श्री श्री 108 शिवानंद महाराज, विजय गर्ग, प्रेमशंकर यादव, रामदास यादव, गेन्दा लाल, कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र राघव, महामंत्री गुन्नू चौधरी, उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, विजय यादव, महामंत्री, कोषाध्यक्ष प्रेमपाल , पप्पू श्रीवास्तव, राजपाल, जॉनी भाटिया, ईश्वर शर्मा, चंद्रप्रकाश, कुमर पाल, पोशाकी लाल, हीरा लाल,महेश गंगवार, योगेश यादव, सत्यवीर सिंह, गुरमेल सिंह, परमानंद यादव, सोनू सिंह, मनोज शर्मा, वंश बहादुर, बाबी राघव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.