मर्डर: कमरे में लेटी युवती का नग्न अवस्था में मिला शव परिजन ने जताई हत्या कि आशंका

0
Spread the love

मर्डर: कमरे में लेटी युवती का नग्न अवस्था में मिला शव परिजन ने जताई हत्या कि आशंका

 

बूढ़ी मां के साथ रहती थी युवती हाल ही में तय हुई थी शादी क्षेत्र में फैली सनसनी

 

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

डलमऊ/ रायबरेली। जनपद की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती हुई नजर आ रही है। जिले में अपराधियों के अंदर कानून का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है। लगातार बेखौफ होकर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। किंतु पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में हड़कंप उस समय मचा जब अमृता नाम की युवती वेद कुमारी उम्र 22 वर्ष घर में अकेली बूढ़ी मां के साथ रहती थी। जानकारी के मुताबिक मृतका का भाई बाहर भठ्ठे पर मजदूरी करता है। यदि जानकारों की मानें तो मृतका कि शादी भी तय हो चुकी थी। मृतका युवती देर रात खाना खाकर अपने कमरे में लेट गई थी और जब सुबह देर तक नहीं उठी तो बूढी मां ने दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी मृतका नहीं उठी। तो मां को कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई उन्होंने कुछ लोगों को बुलाकर दरवाजा खोला तो देखा कि बेटी नग्नावस्था में बिस्तर पर लेटी हुई है। इस हादसे से क्षेत्र में सनसनी फ़ैली हुई है। शव मिलने के बाद तत्काल परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

*मार्चुरी में रखा है शव पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही – थानाध्यक्ष*

 

वहीं इस बाबत डलमऊ थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर टीम सहित पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया है‌। अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मार्चुरी में शल रखा हुआ है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही तय कि जायेगी। अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.