पीलीभीत माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया।

पीलीभीत माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया।


बाइक रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पूनिया उपस्थित रहीं। रैली गौहनिया चैराहा होते हुए गांधी स्टेडियम में पहुंचकर समापन किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चैधरी ने अपने सम्बोधन में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता शपथ ग्रहण कराई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने समस्त शिक्षकों को अपने सम्बोधन में विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं के माता-पिता को शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से जागरूक करने हेतु आदेश दिए। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तजार खान ने रैली के द्वारा शहर के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु माइक से सम्बोधित करते हुए कहा कि पीलीभीत ने ठाना है शत-प्रतिशत मतदान कराना है। शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। क्योंकि भारत की शक्ति लोकतंत्र, लोकतंत्र की शक्ति मतदान, मतदान हमारा अधिकार है, अधिकार सुरक्षित हैं संविधान में और संविधान सुरक्षित है लोकतंत्र में और लोकतंत्र सुरक्षित है आपके मतदान में,आओ हम मतदान करें एक नये युग का निर्माण करें। इस अवसर पर मरौरी ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्या उपस्थित रहे। ब्यूरो चीफ पिंकी भारद्वाज