पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेले (मण्डल स्तरीय) का 4 फरवरी को किया जायेगा आयोजन

0 4
Spread the love

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेले (मण्डल स्तरीय) का 4 फरवरी को किया जायेगा आयोजन

मेले में पशु पालकों को सरकार की लाभकारी योजनाओं एवं नवीनतम तकनीकी की दी जाएगी जानकारी

बरेली, (उपभोक्ता खबर) जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि मण्डल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर/मेले का आयोजन आंवला, नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष इण्टर कॉलेज में दिनांक 04 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

मेले में आये पशु पालकों को सरकार की लाभकारी योजनाओं एवं नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही निशुल्क चिकित्सा, टीकाकरण, नरपशुओं का बधियाकरण, लघु शल्य चिकित्सा, बॉझपन-निवारण, कृत्रिम गर्भाधान एवं रोग निदान आदि सुविधाएं उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने समस्त सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि दिनांक 04 फरवरी को आयोजित शिविर/मेले में अपने-अपने विभाग/संस्था का स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें।

उक्त शिविर/मेले में मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री/मा0 सांसद/मा0 विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.