
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व


संतोष कुमार मिश्रा
क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितिरित किया गया। वहीं कई विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरियां भी निकली गईं।
इस मौके पर क्षेत्र के आनंदी देवी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, महात्मा बुद्ध पब्लिक स्कूल, केडी मेमोरियल विद्यालय में प्रभात फेरियां निकाली गईं।
इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए बच्चे वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि जयकारे लगाते चल रहे थे। वहीं कई स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए एवं साधन सहकारी समिति भीतरगाँव एवं ग्रामपंचायत सचिवालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सर्वेश सिंह,शिवराम सिंह, रमेश साईं, दिवाकर तिवारी, शिवशंकर कुशवाहा, मोहम्मद गोरे, सहित कई लोग उपस्थित रहे