पीलीभीत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन डी0डी0यू0-जी0क0वाई0, राजकीय आई0टी0आई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 19.01.2024 को विकासखण्ड पूरनपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया

0
Spread the love

पीलीभीत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन डी0डी0यू0-जी0क0वाई0, राजकीय आई0टी0आई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 19.01.2024 को विकासखण्ड पूरनपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की निम्न कम्पनियां जे0एन0एस0 इन्सटूमेन्टस लि0, जय भारत मारूती कम्पनी, पी0ई0 प्रा0लि0, एस0के0आर0 ग्रुप डिक्शन, हाईयर प्रा0लि0, एल0आई0सी0 ऑफ इण्डिया, जी0आई0वी0 इण्टरनेशनल सर्विस प्रा0लि0, क्यूस ग्रुप लि0, ब्राईट फ्यूचर, एडीईको इण्डिया प्रा0लि0, वोनी इण्डिया, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि0, टीम0एच0आर0, एक्सप्लोरि टूडे प्रा0लि0 द्वारा मेले में प्रतिभागी 362 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर 173 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि मा0 श्री बाबूराम पासवान विधायक पूरनपुर के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र वितरण किये गये। रोजगार मेले में आये कम्पनी एच0आर0 एवं बबेरोजगार अभ्यर्थियकों का आभार व्यक्त किया गया। श्री शरद चन्द्र सागरवाल, जिला समन्वयक, श्री अजीत सिंह, श्री पंकज यादव, जिला कौशल प्रबन्धक कु0 मीरा देवी, डी0पी0एम0, डी0डी0यू0-जी0के0वाई0 श्री राजेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। संवाददाता आरिश खान की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.