
जिले के सलोन तहसील पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ग्यारह गांवों में लगाई चौपाल


सलोन ब्लाक के मटका गांव में मौजूद झारखंडेश्वर मंदिर में स्ट्रीट लाइट व धर्मशाला बनवाने का किया ऐलान
सीएम को जन्मदिन की दिया बधाई ग्रामीणों को बहन होने का एहसास दिला रहीं स्मृति ईरानी
ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला
रायबरेली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची। अमेठी लोकसभा की सलोन तहसील के लगभग एक दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी और उन जन समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने अमेठी जनपद वासियों व अपनी तरफ से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उनको बधाई भी दी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली जनपद में आने वाले अमेठी लोकसभा की नायन, सूची, बगहा, राजापुर चक बीवी , मटका समेत 11 गांव में जाकर लोगों से संवाद स्थापित किया। जनसमस्याओं को सुनकर अधिकारियों को त्वरित रूप से निस्तारित करने का भी निर्देश दिया। आम लोगों के बीच पहुंचकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके दुख दर्द व समस्याओं को जानने की कोशिश की। एक दीदी के रूप में सभी के साथ घुल मिलकर उनको अपनेपन का एहसास दिलाया। वहीं क्षेत्रवासी भी उनसे उसी अधिकार से बात करते दिखे जो भाई बहन के रिश्ते में देखने को मिलता है। इस तरह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लोगों ने सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं का जिक्र किया। इन समस्याओं पर केंद्रीय मंत्री गंभीर दिखी और अधिकारियों को भी चौपाल लगाकर समस्याओं को निस्तारित करने का निर्देश दिया। ग्यारह गांवों में अधिक भीड़ ग्राम प्रधान गिरजेश सिंह व नायन गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर आजाद सिंह के दरवाजे काफी भीड़ देखने को मिली।
जल्द बनेगा मटका गांव के प्राचीन झारखंडेश्वर मंदिर परिसर में धर्मशाला व लगेगी स्ट्रीट लाइट
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने 11 गांव में लगे चौपाल के दौरान सलोन ब्लाक के मटका गांव स्थित प्राचीन मंदिर झारखंडेश्वर मंदिर परिसर में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा मांग करने पर स्ट्रीट लाइट व धर्मशाला बनवाने की घोषणा की जिससे ग्रामीण काफी खुश नजर आए वही मंडल अध्यक्ष गिरजेश सिंह व युवा भाजपा नेता शिवम अग्रहरी ने बताया की जल्द ही मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइट व धर्मशाला के निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।