धनतेरस पर सावधान! सलोन की होम बजाज एजेंसी का कर्मचारी बाइक खरीदने वाले ग्राहकों से करता है अवैध वसूली

0
Spread the love

धनतेरस पर सावधान! सलोन की होम बजाज एजेंसी का कर्मचारी बाइक खरीदने वाले ग्राहकों से करता है अवैध वसूली

 

*सोनू यादव नाम का युवक ग्राहक से पेनाल्टी के नाम पर वसूलता है मोटी रकम*

 

*सलोन कस्बे के ऊंचाहार रोड पर मौजूद है होम बजाज एजेंसी बाइक खरीदने वाले ग्राहक होते हैं शिकार*

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

सलोन/ रायबरेली। दीपावली के ठीक दो दिन पहले ही धनतेरस का पर्व आज से चंद दिनों में आ रहा है जिसमें पुरानी मान्यता को मानकर इस दिन ग्रामीण बर्तन वाहन सहित आभूषणों की खरीद दारी करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक तर लोग बाइक की तरफ आकर्षित हैं बाइक की एजेंसियां क्षेत्र में अपने आकर्षक आफर दिखाकर ग्रामीणों को धनतेरस पर खरीदारी के लिए लुभा रहे हैं किंतु आप को सावधान होने की जरुरत है इन्हीं एजेंसियों में से एक होम बजाज एजेंसी है जो की सलोन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित ऊंचाहार रोड के ठीक सामने है विदित हो की इस एजेंसी में पहुंचते ही एक सोनू यादव नाम का सख्स मिलेगा जिसे अगर दलाल भी कहें तो इसमें कोई संदेह की बात नहीं है इसी सख्स की संरक्षण में होम बजाज एजेंसी में काफी अर्से से बाइक खरीदने वाले ग्राहकों से अवैध वसूली का खेल चल रहा है कहीं बाइक के कागजात के नाम पर ग्राहकों को गुमराह कर के वसूली करेगा कहीं यदि कोई बकाया राशि बाकी है और आप कुछ दिनों बाद उसे जमा करने जाते हैं तो पेनाल्टी के नाम पर भी आप से धन उगाही करेगा सलोन की होम बजाज एजेंसी में सर्विस के नाम से लेकर बाइक में नये सामान एजेंसी में लगवाने तक में बाइक खरीदने वाले ग्राहक इस सख्स से अवैध वसूली के शिकार हुए हैं यहां तक की फायनेंस पर भी बाइक लेने वालों को सोनू यादव नाम का होम बजाज एजेंसी सलोन में कार्यरत यह सख्स जमकर चूना लगा रहा है हो कुछ भी किंतु धनतेरस के मौके पर ऐसे दलाल किस्म के कर्मचारी से घिरी होम बजाज एजेंसी से धनतेरस के मौके पर बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को सावधान होने की जरुरत है कहीं आप भी त्यौहार पर ऐसे दलालों के चंगुल में ना फंस जाएं इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है अब देखना यह है की आखिर बाइक खरीदने वाले ग्राहकों से अवैध वसूली का खेल कब तक चलेगा हलांकी होम बजाज से बाइक खरीदने में अवैध वसूली के शिकार हुए कुछ ग्राहकों ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा की जल्द ही स्थानीय प्रशासन से ऐसे कारनामों की लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.