
जिले की दूसरी जांच में खुलासा सफारी कोल्ड स्टोर में आलू रखने वाले कई किसानों का बदला गया आलू


डीएम के निर्देश पर डीएचओ के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने वसूली के शिकार किसानों का दर्ज किया बयान
निर्धारित शुल्क से अधिक भाड़ा वसूलने पर किसानों में आक्रोश जांच में खुल रहे काले कारनामें
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
सलोन/ रायबरेली। (उपभोक्ता खबर) मंहगी जुताई, मंहगी खाद, मंहगी सिंचाई व दवाई से लेकर विभिन्न खर्च कर किसान कड़कती सर्द मौसम में आलू तैयार कर जब कोल्ड स्टोर अपने अपने खून पसीने से तैयार किए गए आलू को जमा करने पहुंचा तो वहां पर पता चला कि किसानों से पहले व्यापारियों के आलू रखे जा रहे हैं दो-तीन दिन तक दिन-रात लाइन लगाने के बाद जब उसे किस का आलू रखा गया तो अब वह किसान अपने ही आलू को निकालने में आढ़तियों से लेकर कोल्ड स्टोर संचालक तक ठगा जा रहा है जी हां हम उसी सलोन तहसील क्षेत्र स्थित सलोन जगतपुर मार्ग के कटेहा गांव के निकट मौजूद सफारी कोल्ड स्टोर की बात कर रहे हैं जहां किसानों के साथ हो रहे अवैध वसूली का मामला जांच की आंच में पिछले एक महीना से पक रहा है इसी बीच रसूख की दम पर सफारी कोल्ड स्टोर संचालक व आढ़तियों ने प्रति बोरी बीस रुपए से पच्चीस रुपए हजारों बोरी में वसूल कर लाखों रुपयों की कमाई कर लिए। विदित हो की सफारी कोल्ड स्टोर में अवैध वसूली के शिकार किसान गौरीशंकर मिश्रा , राजेंद्र मौर्या, सुबोध मौर्या, सतीश तिवारी, मोहित अग्रहरि , मंजीत साहू, पूर्व बीडीसी सदस्य हरिओम राकेश साहू सहित दर्जनों किसानों ने कोल्ड स्टोर में अवैध वसूली से लेकर कई गंभीर आरोपों के तहत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से लिखित शिकायत किया था जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच कुछ दिनों पहले जिला उद्यान अधिकारी केशव चौधरी से करवाई थी किंतु उनके द्वारा कोल्ड स्टोर संचालक के प्रभाव व प्रलोभन में आकर जांच में लापरवाही बरतने से किसानों में काफी आक्रोश बढ़ गया हलांकी इसी बीच डीएचओ केशव का तबादला भी हो गया और पुनः जिलाधिकारी से पूरे मामले की शिकायत हुई जिसके बाद तेजतर्रार डीएम हर्षिता माथुर ने पुनः जिले के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व अपर जिला उद्यान अधिकारी से सफारी कोल्ड स्टोर की स्थलीय जांच करवाई जांच के दौरान किसान भाड़ा के नाम पर अवैध वसूली के साथ साथ सेट चार्ज के नाम के नाम पर भी अवैध वसूली के साक्ष्य दिखाए वहीं किसान मोहित, मंजीत, मिथलेश व राकेश ने लिखित तौर से बयान दर्ज कराया की सफारी कोल्ड स्टोर में आलू जमा किए थे किंतु निकालने के बाद बीज का जो आलू लाट में रखी गई थी वह मौके से गायब मिली छोटे व आधे सढे किस्म के कई बोरी आलू की निकासी कर दी गई बीज का रखा आलू सफारी कोल्ड स्टोर में बदलने से आलू की बुवाई प्रभावित है खेत खाली पड़ा हुआ है इस शिकायत को तत्काल अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व अपर जिला उद्यान अधिकारी ने संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जांच आख्या सौंप कर प्रभावी कार्यवाही करवाये जाने की बात कही है और यह। भी कहा की फरवरी माह में आलू जमा करने से पहले क्षेत्र के प्रत्येक कोल्ड स्टोर प्रति बोरी रेट व सारी शर्तें लिखकर बोर्ड लगायेंगे तभी कोल्ड स्टोर में आलू जमा किया जायेगा। जिससे किसानों को कोई गुमराह ना कर सके वहीं सफारी कोल्ड स्टोर पर पिछले एक माह पूर्व से शिकायत के बावजूद प्रभावी कार्यवाही ना होने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है किसानों ने कहा की यदि एक सप्ताह में सफारी कोल्ड स्टोर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जल्द ही सारे किसान डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ जायेंगे।