रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा, बोले समाज की हर बुराई रावण रूपी इसको समाप्त करने की आवश्यकता

0
Spread the love

रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा, बोले समाज की हर बुराई रावण रूपी इसको समाप्त करने की आवश्यकता

धर्मपाल सिंह

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) बुराई पर अच्छाई पर जीत के प्रतीक विजयदशमी पर्व पर विधायक शिव अरोरा रावण दहन कार्यक्रम में शहर के कई स्थानों पर शामिल हुए, विधायक शिव अरोरा ने कहा रावण पर प्रभु श्रीराम की जीत जिसको युगों युगों से हर वर्ष करोड़ो भारतवासी विजयदशमी पर्व के रूप में मानते आ रहे हैं , उन्होंने कहा बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व को हम पूर्ण निष्ठा से मानते हैं लेकिन हम विजयदशमी पर्व पर यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज मे छुपी हर प्रकार की बुराई को भी समाप्त करने की जरूरत है, वही विधायक शिव अरोरा ने विजयदशमी के अवसर पर भूतबंग्ला , एलियंस सोसायटी, ओमेक्स व गांधी पार्क में शामिल हुए । विधायक शिव अरोरा ने कहा दशहरा का यह पर्व नई उमंग उत्साह और हमारी संस्कृति की ताकत और विजयदशमी के इस पर्व की सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा इस बार दीपावली पर नजूल पर बैठी जनता को उनके मालिकाना हक का तोफा मिलने वाला है यह हम सभी के लिये गौरव का पल होगा जिसकी प्रकिया बस्ती बस्ती चल रही है। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, उपनेंद्र चौधरी, किरण विर्क, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, विकास सागर, सुनील सागर, डंम्पी चोपड़ा, पिंटू पाल, संतोष पाल, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.