श्री दुर्गा यात्रा समिति दुर्गा मंदिर रुद्रपुर द्वारा 32 वी मां वैष्णो दरबार यात्रा को संपूर्ण होने पर आज श्री दुर्गा मंदिर रुद्रपुर में खीर का प्रसाद आम जनमानस में बाटा गया

0
Spread the love

श्री दुर्गा यात्रा समिति दुर्गा मंदिर रुद्रपुर द्वारा 32 वी मां वैष्णो दरबार यात्रा को संपूर्ण होने पर आज श्री दुर्गा मंदिर रुद्रपुर में खीर का प्रसाद आम जनमानस में बाटा गया

धर्मपाल सिंह

 


सर्वप्रथम प्रातः पूरे विधिविधान से पण्डित नवीन मिश्रा जी और महंत राजीव ठक्कर जी ने माता रानी और समस्त देवताओं को भोग लगाया गया और पूजा अर्चना कराई गई
फिर सभी को खीर का प्रशाद बाटा गया
खीर सेवा करने वालो में यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल , भाजपा प्रदेश मंत्री विकास, शर्मादुर्गा मन्दिर सभा की अध्यक्षा रेणु अरोरा, जी नगर महामंत्री भाजापा सोनू अनेजा , प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली , व्यापार मंडल अध्य्क्ष संजय जुनेजा ,विक्की कक्कड़ , गुरशरण बब्बर,अमित दुआ ,हरीश ठुकराल , देवेंद्र कुकरेती जी , सुभाष डोगरा , हरीश ठुकराल , विनोद कुमार ,आशु अरोरा ,राजीव गंभीर ,विनोद कुमार , नजीर सिंह , अंश कक्कड़ आदि थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.