सिडकुल पुलिस चौकी ने चोरी किए ट्रक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
Spread the love

सिडकुल पुलिस चौकी ने चोरी किए ट्रक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

धर्मपाल सिंह

पंतनगर। (उपभोक्ता खबर) को वादी सूरज कालरा पुत्र स्व० श्री रामरखा कालरा निवासी एलायन्स कालौनी रुद्रपुर द्वारा थाना पंतनगर आकर एक किता तहरीर बाबत अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 09-10-2023 को ट्रक UK06CA7447 माईक्रोमेक्स कम्पनी सिडकुल से चोरी हो गया । तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर पर  धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दिनांक 10-10-2023 को समय थाना पंतनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त नाजीर खान पुत्र जफर खान निवासी ग्राम बम्मनपुरा थाना खजूरिया जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष के कब्जे से चोरी वाहन ट्रक UK06CA7447 आटो लाईन सिडकुल से बरामद किया गया था । जिसके द्वारा विस्तृत पुछताछ के उपरान्त घटना में शकील पुत्र नशीर निवासी रेशमबाडी खेडा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर के साथ घटना कारित करना बताया गया था घटना के बाद से ही अभियुक्त शकील लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त शकील उपरोक्त को दिनांक 28-10-2023 को मुखबिर खास की सूचना पर आटो लाईन सिडकुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त शकील की निशादेही पर वाहन की नम्बर प्लेट 02 अदद रंग पीला बरामद की गई 

Leave A Reply

Your email address will not be published.