पराली जलाने पर जिम्मेदार नहीं लगा पा रहे अंकुश सड़क के किनारे जली पराली लेखपाल की उदासीनता से सलोन तहसील क्षेत्र के गद्दीपुर के निकट फूंकी गई पराली

0
Spread the love

पराली जलाने पर जिम्मेदार नहीं लगा पा रहे अंकुश सड़क के किनारे जली पराली

 

लेखपाल की उदासीनता से सलोन तहसील क्षेत्र के गद्दीपुर के निकट फूंकी गई पराली

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

सलोन/ रायबरेली। (उपभोक्ता खबर) जिले में पराली जलाने को लेकर भले ही धान की फसल काटने से पहले ही तहसील व जिला मुख्यालय स्तर पर बैठकर आयोजित की जाती हूं किंतु लेखपाल सहित अन्य जिम्मेदारों के लापरवाही से सलोन तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से पराली फूंकने के मामले सामने आने शुरू हो चुके हैं ताजा मामला परसदेपुर सलोन मार्ग का है जहां पर रविवार की शाम गद्दी पुर गांव के निकट शाम के समय पराली फूंक दी गई आग की लपटें उठती हुई सड़क से साफ तौर से दिखाई दे रही थी किंतु हल्का लेखपाल सहित अन्य किसी जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई सवाल यह उठता है की जब सड़क के किनारे जल रही पराली पर जिम्मेदार अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं तो आखिर ग्रामीण क्षेत्रों में अक्शर फूंकी जाने वाली पराली के कारनामों पर प्रशासन अंकुश कैसे लगा पायेगा इसका उत्तर मिलना मील का पत्थर साबित हो रहा है अब देखना यह है की प्रशासन ऐसे पराली जलाने वाले व लापरवाह लेखपाल पर क्या कार्यवाही करता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.