सुरक्षा में सेंध: पीईटी की परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे दो मुन्नाभाई चढ़े हत्थे

0
Spread the love

सुरक्षा में सेंध: पीईटी की परीक्षा में दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे दो मुन्नाभाई चढ़े हत्थे

 

*एक जौनपुर के जीतेंद्र तो दूसरा बिहार का दीपू एफजी कालेज में दे रहे थे परीक्षा*

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

रायबरेली। (उपभोक्ता खबर) जिले में पीईटी परीक्षा में दो मुन्ना भाईयों ने सुरक्षा में सेंध लगा दी किंतु प्रशासन की सक्रियता से पुलिस के हत्थे चढ़ गये पुलिस ने दोनों शातिर मुन्ना भाईयों को दबोच लिया है दरअसल पकड़े गए दोनो मुन्ना भाई किसी अन्य की जगह परीक्षा दे रहे थे। एक मुन्नाभाई कोतवाली थाना इलाके के फिरोज गांधी डिग्री कालेज से पकड़ा गया जबकि दूसरे को मिल एरिया थाना इलाके में फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कालेज से पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीओ सदर अमित सिंह के मुताबिक फिरोज गांधी डिग्री कालेज में पकड़ा गया मुन्ना भाई जौनपुर का रहने वाला जीतेंद्र यादव है जो अभिषेक यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। दूसरा बिहार का रहने वाला दीपू कुमार है जो मिल एरिया थाना इलाके के फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कालेज में जौनपुर के प्रमोद कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। सीओ अमित कुमार का कहना है कि आरोपियों से पूछताक्ष की जा रही है। तथ्य संकलन के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.