भींषण सड़क हादसा: अनियंत्रित पिक अप ने बोलेरो को मारी टक्कर दो की मौत चार घायल

0
Spread the love

भींषण सड़क हादसा: अनियंत्रित पिक अप ने बोलेरो को मारी टक्कर दो की मौत चार घायल

 

*जोरदार टक्कर से नदी में गिरी बोलेरो सड़क पर ही पलटी पिक अप मचा कोहराम*

 

*नसीराबाद थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास हुआ दर्दनाक हादसा एलआईसी एजेंट थे बोलेरो सवार*

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

रायबरेली। (उपभोक्ता खबर) जिले में रफ्तार का कहर इन दिनों थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आए दिन राहगीर काल के गाल में समाते जा रहे हैं जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बबुरी गांव के निकट हड़कंप उस समय मचा जब सब्जियों से लदी अनियंत्रित पिकअप ने सलोन की तरफ से अयोध्या जा रहे जा रही बोलेरो में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतना भीषण था की सब्जियों से लड़ी पिकअप सड़क पर ही पलट गई वहीं बोलेरो उछलकर नदी में जा गिरी जहां उसके परखच्चे उड़ गए बोलेरो में सवार छः लोगों में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार सभी एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी थे जो की फैजाबाद अयोध्या में योजित सेमिनार में सम्मिलित होने जा रहे थे बोलेरो में सवार संजीव शुक्ला निवासी हटका, विकास चंद्र निवासी ऊंचाहार की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं बोलेरो सवार चार अन्य में सुधीर तिवारी निवासी ग्राम पूरे नरेंद्र शाह खतियारा थाना सलोन शिवकुमार तिवारी एनटीपीसी ऊंचाहार शनि शुक्ला और संजीव के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं जिनको गम्भीर हालत में नसीराबाद सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी देर तक काफी मशक्कत के बाद मृत शवों व घायलों को बाहर निकाला वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिक अप को कब्जे में ले कर जांच में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.