संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा देश के प्रथम कानून मंत्री और संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर धूमधाम के साथ मनाया गया 

0
Spread the love

संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा देश के प्रथम कानून मंत्री और संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर धूमधाम के साथ मनाया गया

इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए l यहां वक्ताओं ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण किया, और आज ही के दिन 26 नवंबर को इसे लागू किया l कार्यक्रम के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर के अनुयाई रामस्वरूप भारती और धर्मपाल सिंह द्वारा पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा को भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर उनका स्वागत किया गया l इससे पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने देशवासियों से भारतीय संविधान के अनुसार देश को मजबूत,सशक्त, आत्मनिर्भर, और प्रेम भाव से परिपूर्ण भारत के निर्माण में आगे आने का आवाहन किया l इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश बाबरा, नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान, निगम पार्षद मोनू निषाद, महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधान विजय यादव,अनिल शर्मा, नाजिर अहमद, उमर अली सलमानी, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.