सुंदरपुर में तेंदुए की दहशत के बीच विधायक शिव अरोरा पहुँचे लोगो के बीच 

0
Spread the love

सुंदरपुर में तेंदुए की दहशत के बीच विधायक शिव अरोरा पहुँचे लोगो के बीच

मौके पर वनमंत्री से लेकर वन सचिव, डीएफओ , जिला अधिकारी से की दूरभाष पर वार्ता, विधायक बोले पिंजरे की परमिशन हेतु हो गयी है उच्च स्तर पर वार्ता जल्द होगी तेंदुए की पकड़ वन विभाग की क्षेत्र में गश्त जारी

रिपोर्ट,धर्मपाल सिंह

 

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) रुद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्रामसभा सुंदरपुर में विगत दिनों रविवार से तेंदुआ के दिखाई देने से पूरे गाँव मे दहशत का माहौल है तो वही आज क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने मौके पर पहुँच कर वन विभाग की टीम के साथ स्थलीय भ्रमण किया, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने उन ग्रामीण परिवारो से मुलाकात की जिनके घर के आस पास तेंदुआ नजर आया साथ ही उनसे पूरी स्थिति की जानकारी ली , विधायक शिव अरोरा ने बताया कि तेंदुए को लेकर गांव के लोगो मे डर है वह घर से निकने में घबराहट महसूस कर रहे हैं उन्होंने उक्त विषय को लेकर वन पर्यवारण मंत्री सुबोध उनियाल से वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी और इसको गम्भीरता से लेते हुए उसको पकड़ने हेतु पिंजरे की परमिशन में हो रही देरी को लेकर विधायक शिव अरोरा ने उक्त मामले को लेकर वन सचिव पराग मधुकर डीएम उदय राज सहित डीएफओ हिमांशु से वार्ता की

वही स्थानीय लोगो को अवगत उनकी शासन स्तर पर सभी से वार्ता हो गयी है तेंदुए को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाने परमिशन में हो रही देरी को जल्द से जल्द करवाने हेतु सभी को अवगत करवाया दिया है उम्मीद हैं आज शाम तक पिंजरे की परमिशन होते ही वन विभाग की टीम अपने ऑपरेशन को आगे बढ़ाएंगे , वही वन विभाग लगातार उस क्षेत्र में गश्त कर रहा है,

 

विधायक शिव अरोरा ने स्थानीय लोगो से अपील की वह सावधानी बरतें ओर जहां तेंदुआ नजर आये उसको नुकसान न पहुचाये ओर स्वयं भी सुरक्षित रहे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस अनुसार तेंदुए की सुरक्षा भी वन विभाग का दायित्व है और लोगो के जीवन को सुरक्षित रखा भी हमारा कर्तव्य है इसलिए विधायक शिव अरोरा ने सभी को आश्वस्त किया पिंजरे की परमिशन जल्द हो जायेगी जिससे उसका पकड़ने हेतु कार्य मे तेजी लाये जा सकेगी। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा सभी सुरक्षित अपने घर रहे ओर शाम को समय रहते अपने घर पहुँच जाये, विधायक शिव अरोरा ने उक्त मामले की गम्भीरता को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ली है जिससे जल्द जल्द से तेंदुए को पकड़ा जा सके। इस दौरान एसएचओ शशि, रेंजर रुद्रपुर कैड़ा, रेंजर टाडा रूपनारायण, डिप्टी रेंजर प्रमोद त्रिपाठी,दरोगा सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारग, जगदीश विश्वास, सुब्रत बछाड़, मयंक कक्कड़, जितेंद्र संधू, सुनील यादव, सुभाष विश्वास , वासु, व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.