विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार में निकाली भगवा रैली , विधायक के साथ भगवा रंग में नजर आये सैकड़ो युवा लगे जय श्री राम के नारे

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने मुख्य बाजार में निकाली भगवा रैली , विधायक के साथ भगवा रंग में नजर आये सैकड़ो युवा लगे जय श्री राम के नारे

रिपोर्ट,धर्मपाल सिंह

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) श्रीराम मंदिर की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज श्री राममंदिर तीर्थ न्यास उधम सिंह नगर के आह्वान पर गांधी पार्क में होने वाले हनुमान चालीसा कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा ने विशाल बाइक रैली मुख्य बाजार में निकलते हुए गांधी पार्क पहुँचे जिसमे सैकडो की संख्या में युवा भगवा ध्वज फहराते हुए जय श्री राम के नारों के साथ पूरे दम खम के साथ गांधी पार्क हनुमान चालीसा कार्यक्रम में शामिल हुए , वही विधायक शिव अरोरा के एन झा कॉलेज से प्रारंभ होकर गल्ला मंडी होते हुए भगत सिंह चोक से गांधी पार्क पहुँचे वही सैकड़ो लोग राममय नजर आये।
विधायक शिव अरोरा बोले देश के कोने कोने बस एक ही गूंज है वहो जय श्री राम का नारे की है और अब करोड़ो रामभक्तों का सपना साकार होने को है तो 22 जनवरी को पूरा विश्व अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, धर्म सिंह कोली, भाजपा नेता सुरेश कोली, प्रीत गोवर, सुशील यादव, रवि दिवाकर, बिट्टू शर्मा, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, सुनील यादव, मयक कक्कड़, रवि पाल, सुनील बाल्मीकि व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.