विधायक शिव अरोरा ने वार्ड नं 7 आजाद नगर में घर घर किया सम्पर्क से समर्थन अभियान, विधायक बोले 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत तय

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने वार्ड नं 7 आजाद नगर में घर घर किया सम्पर्क से समर्थन अभियान, विधायक बोले 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत तय

 

उपभोक्ता खबर, धर्मपाल सिंह

रुद्रपुर। महाजनसंपर्क अभियान के निमित विधायक शिव अरोरा ने सम्पर्क से समर्थन अभियान के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड नं 7 आजाद नगर शिव नगर क्षेत्र में भ्रमण कर घर घर जनसम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया , इस दौरान विधायक ने युवाओं बुजुर्गों से मिसकॉल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करवाया । विधायक बोले आम जनमानस में मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल से उत्साह का वातावरण है जो दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुँचा है , निश्चित रूप से वर्तमान समय मे देश हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है और 2014 से पहले की बात करे तो राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा किसी से छुपी नही थी और आज के समय मे देश के हर कोने तक सड़को के जाल बिछाये जा रहे हैं, वो दिन दूर नही जब कैलाश मानसरोवर की यात्रा पिथौरागढ़ की ओर से बन रहे फ़ॉर लेन मार्ग से सम्भव हो पायेगी, विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर को भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात भी मोदी सरकार ने दी है जिसका कार्य जल्द ही आरम्भ होने वाला है । वही रुद्रपुर क्षेत्र को भारी जाम से निजात हेतु रिंग रोड बाईपास का निर्माण कार्य मे जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण होने को है , यह सब मोदी सरकार में ही सम्भव हुआ है । देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः जीतकर देश की बागडोर देने जा रही है यह स्पष्ट नजर आ रहा है , अवसर वादी विपक्षी पार्टी के गठबंधन का गुबारा जल्द ही फुट जाएगा क्योंकि इनकी सोच देश के विकास की नही बल्कि अपने आप को बचाए रखने की है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, सुनील ठुकराल, पार्षद कैलाश राठौर, विकास सागर, सुनील सागर, सुनील वाल्मीकि, नमन चावला ,प्रीति धीर,भीमसेन, मनमोहन सिंह, अर्पित सिंह,रवि दिवाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.