पूर्व पालिका अध्यक्ष  मीना शर्मा के नेतृत्व में रमपुरा स्थित परमानंद आश्रम, चुन्नीलाल मंदिर में तीज महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

0
Spread the love

पूर्व पालिका अध्यक्ष  मीना शर्मा के नेतृत्व में रमपुरा स्थित परमानंद आश्रम, चुन्नीलाल मंदिर में तीज महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

 

धर्मपाल सिंह

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष  मीना शर्मा के नेतृत्व में रमपुरा स्थित परमानंद आश्रम, चुन्नीलाल मंदिर में तीज महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष  मीना शर्मा ने स्वयं अपने हाथों से एक महिला के हाथों में मेहंदी सगाई , इसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर हरियाली तीज के अवसर पर अपने अपने हाथों में मेहंदी लगवाई l यहां अपने संबोधन में कार्यक्रम संयोजिका  मीना शर्मा ने कहा कि वह पिछले अनेकों वर्षों से रमपुरा में पहुंचकर हरियाली तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने का कार्यक्रम करती रही है l इस वर्ष भी उन्होंने इस कार्यक्रम को अनवरत जारी रखा है l कांग्रेस नेत्री ने कहा कि हरियाली तीज महिलाओं के सुहाग का प्रतीक पर्व है, और वह अपने अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए अपने अपने हाथों में मेहंदी लगाती है और उपवास रखती है l इससे पूर्व यहां पहुंचने पर रमपुरा की दर्जनों महिलाओं ने श्रीमती मीना शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया l हरियाली तीज कार्यक्रम में  सरोज रानी, यादों देवी, विठोला देवी,  मंजू जैन,  पूनम गुप्ता, पूजा शर्मा, खुशबू शर्मा, कांति, रामा ठाकुर, ममता, प्रियंका, बबीता, कुमकुम, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी l

Leave A Reply

Your email address will not be published.