बरा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार की अवैध कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बाइक से अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे अभियुक्त को चौकी बरा में 82 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

0
Spread the love

बरा चौकी इंचार्ज पंकज कुमार की अवैध कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बाइक से अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे अभियुक्त को चौकी बरा में 82 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

धर्मपाल सिंह

उधम सिंह नगर (उपभोक्ता खबर) नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 17.08.23 को चौकी बरा क्षेत्र अन्तर्गत शहदौरा गाँव में चेकिंग के दौरान मोoसाo पर सवार व्यक्ति को रोका तो चेकिंग में मोoसाo से बंधे कट्टे से 82 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त का नाम मनजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी कच्ची डौराडाम नजीमाबाद थाना किच्छा UDN हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर  धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया और वाहन को सीज भी किया गया है।

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में

SI पंकज कुमार चौकी प्रभारी बरा हेड कांस्टेबल रविकान्त शुक्ला

हेड कांस्टेबल रमेश सती

कांस्टेबल इन्द्र प्रकाश शामिल थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.