रम्पुरा क्षेत्र में बच्चों पर फायरिंग करने वाले अभियुक्तों को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

0 2

रम्पुरा क्षेत्र में बच्चों पर फायरिंग करने वाले अभियुक्तों को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

रुद्रपुर।(उपभोक्ता खबर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में रुद्रपुर पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए रम्पुरा क्षेत्र में बच्चों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।दिनांक 28-04-2025 को वादी राकेश पुत्र बनवारी लाल, निवासी वार्ड नंबर 22, रम्पुरा, थाना रुद्रपुर की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। गहन जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त अर्जुन पुत्र हरिशंकर और दीपक पुत्र उदल, दोनों निवासी वार्ड नंबर 22, बाल्मिकी मंदिर के पास, रम्पुरा, थाना रुद्रपुर को वार्ड नंबर 22, पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त अर्जुन पुत्र हरिशंकर से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद।

2-अभियुक्त दीपक पुत्र उदल से एक अवैध तमंचा 12 बोर बरामद।

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रभारी चौकी रम्पुरा

2-कांस्टेबल 1180 महेंद्र कुमार

3-कांस्टेबल 741 गणेश धानिक

4-कांस्टेबल 635 अमित कुमार सामिल थे

रुद्रपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है। अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.