
समाजवादी छात्र सभा ने चलाया सदस्यता अभियान


फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा ने छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया।
फरीदपुर विधानसभा में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह के कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड और प्रभारी अरविंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे,जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सपा की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने किया।
इस दौरान अरविंद यादव ने केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार में नौकरियों में भ्रष्टाचार, पेपर लीक,आरक्षण के साथ खिलवाड़ आदि मुद्दों पर चर्चा करते हुए चिंता जाहिर की, उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं, बेरोजगारों,नौजवानों के साथ छल किया है। देश का नौजवान इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा। इस दौरान उत्तराखंड यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव दन्नू, विधानसभा अध्यक्ष बलराम सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा अशोक यादव, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव सय्यद फरहान अली, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, समीर वर्मा, रवि पंडित, शाहबाज खान, आकाश मौर्य, माहिर पठान, अर्जुन यादव, अजीत यादव, अंकित यादव, आसिफ खान, फैज प्रधान,सत्यम यादव आदि मौजूद रहे।