कांवरिया की ट्राली के पहिए से दवकर दर्दनाक मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा

कांवरिया की ट्राली के पहिए से दवकर दर्दनाक मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा


रिपोर्ट ,गौरव पांडे
फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर )सोमवार को गांव कादरगंज रामगंगा घाट से जल भरकर अपने परिवार के साथ पहलीऊ शिव मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहे 10 वर्षीय कांवरिया भक्त की अचानक ट्राली से गिरकर पहिए के नीचे दब जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही अन्य कांवरिया भक्तों ने उसे देखा तो चीख पुकार मच गई। तत्काल लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। गांव सिसैया मगनपुर निवासी छविनाथ शर्मा का 10 वर्षीय पुत्र आदित्य अपनी मां रेखा देवी भाई अनमोल,प्रशांत, बहन गौरी के साथ गांव से ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे कांवरिया भक्तों के साथ जल चढ़ाने के लिए सोमवार को गांव कादरगंज रामगंगा घाट से जल भरकर पहलऊ शिव मंदिर पर जल चढ़ाने जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली पर बंधे डीजे की धुन पर कांवरिया भक्त नाचते गाते भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए जा रहे थे। जैसे ही सायं 4:00 बजे शिव कांवरिया भक्तों की ट्रैक्टर ट्राली बाईपास से भुता रोड को जाने के लिए मूडी ट्राली में सवार आदित्य अचानक ट्राली से नीचे जा गिरा और वह ट्राली के पहिए के नीचे आ गया और काफी दूर तक घिसिटता हुआ चला गया जैसे ही अन्य कांवरिया भक्तों ने उसे दिखा तो चीख पुकार मचाने लगे। तत्काल लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम फरीदपुर अजय कुमार उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी रामसेवक पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और उसके सब का पंचनामा भरकर पीएम के लिए बरेली भिजवा दिया। मृतक आदित्य पांच भाई दो बहने हैं आदित्य सबसे छोटा था। आदित्य की मौत पर उसके भाई-बहन माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था।