
शिव भक्तों ने चौथे सोमवार को किया किया जल अभिषेक और भंडारे का आयोजन


रिपोर्ट ,गौरव पांडे
फरीदपुर बरेली। (उपभोक्ता खबर )श्रावण माह के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों पर शिव भक्तों एवं कांवरिया भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली बम बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंजाय मान हो गए। शिव मंदिरो एवं कांवरिया भक्तों के गुजरने वाले रास्तों पर उनकी सेवा के लिए शिव भक्तों ने जगह-जगह जलपान एवं भंडारे का आयोजन किया और भोले के भक्तों की सेवा की। सावन माह के चौथे सोमवार को क्षेत्र के गांव पचौमी के पंचेश्वरनाथ शिव मंदिर, पहलऊ शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, सनातन सत्संग भवन आश्रम, सिद्ध बाबा शिव मंदिरो पर सुबह से शाम तक शिव भक्तों एवं कांवरिया भक्तों की भारी भीड़ जुटी बड़ी संख्या में कांवरिया भक्तों के जत्थे वाहनों पर बड़े-बड़े डीजे साउंड सिस्टम वाहनों पर लगाकर झूमते नाचते गाते कादरगंज रामगंगा घाट, कछला राम गंगा घाट, एवं हरिद्वार से जल भरकर क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिरों पर जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। सिद्ध बाबा शिव मंदिर, पंचेश्वरनाथ शिव मंदिर, पहलऊ शिव मंदिरों पर शिव भक्तों ने भंडारे का आयोजन कर शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया तथा जलपान कराया। प्राचीन पहलऊ शिव मंदिर पर प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष की अवध हरि गैस एजेंसी के डायरेक्टर हरिशंकर शर्मा एवं उनके पुत्र रुद्रांश शर्मा तथा एनपीए एग्रो कंपनी के स्टाफ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शिव भक्तों ने भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पंडित सिपटर लाल पांडे, वीरेंद्र पाठक ,सुधीर शर्मा, गोविंद शर्मा, आदर्श शर्मा, अंश शर्मा ,ऋषि पांडे, रामनिवास राजेश सुनील गोपाल सुभाष लाल सिंह लक्ष्मण सिंह आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा