हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

0
Spread the love

हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

 

संतोष कुमार मिश्रा/रायबरेली

क्षेत्र के जसमऊ गांव में स्थित झंडा वीर बाबा हनुमान मंदिर में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन दिवस मथुरा वृंदावन से पधारे कथा व्यास पंडित मुरली मनोहर शास्त्री जी ने अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया एवं बताया कि जन्म जन्मांतर के पुण्यों के पश्चात श्रीमद् भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है श्रीमद् भागवत कथा से जीव में भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं इसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य की पाप पूर्ण में बदल जाते हैं विचारों में बदलाव होने पर व्यक्त की आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है परम पूज्य परम पूज्य मुरली मनोहर शास्त्री जी ने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है दुर्गुणों की जगह सद्गुणों के द्वार खुलते हैं यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं इससे पहले 22 जनवरी को मंदिर में श्रीराम लक्ष्मण एवं सीता माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई थी आपको बताते चले की श्रीमद् भागवत कथा के समापन के पश्चात हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर रानू मिश्रा रानू मिश्रा सानू मिश्रा शिवलाल प्रजापति प्रभाकर सिंह अनिल सिंह सत्यम मिश्रा शिवम मिश्रा संदीप प्रजापति अनूप प्रजापति संकट पासवान राकेश अंकुर दिक्षित सुंदरम मिश्रा अजय कुशवाहा रवि विश्वकर्मा विजय कुशवाहा अमित साहू हृदेश चौहान पिंकू साहू विकास सिंह रमाशंकर मिश्रा जगदेव ट्रेलर रिशु गोस्वामी एसके मिश्रा बाल्हेश्वर एवं राजन जय माता दी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.