पीलीभीत एल. एच.चीनी मिल पीलीभीत के क्रय केंद्र नगरा द्वितीय एवं आमदार का निरीक्षण जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया।

0
Spread the love

पीलीभीत एल. एच.चीनी मिल पीलीभीत के क्रय केंद्र नगरा द्वितीय एवं आमदार का निरीक्षण जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया।

रिपोर्ट ,पिंकी भारद्वाज (ब्यूरो चीफ पीलीभीत)

क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानो को गन्ना तौल, एस एम एस पर्ची एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। सभी क्रय केंद्र पर तैनात तौल लिपिकों का 15 दिन के अंतराल पर ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्थानांतरण किया जा रहा हैँ। जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी तौल लिपिक दैनिक खरीद रजिस्टर पर प्रतिदिन की गन्ना खरीद का लेखा रखेंगे। तौल लिपिक निरिक्षण कर्ता अधिकारी का पूर्ण सहयोग करेंगे। निरीक्षणकर्ता अधिकारी या निरीक्षण टीम को देखकर यदि कोई तौल लिपिक भाग जाता हैँ तो उसके बिरुद्ध कठोर कार्यवाही जी जाएगी। क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानो द्वारा बताया गया कि गन्ना पर्ची से सम्बंधित मैसेज उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ रहे है। किसान भाइयो से अनुरोध किया गया कि गन्ना विकास विभाग से जुडी किसी भी समस्या के लिये टोलफ्री नंबर 18001213203 पर शिकायत दर्ज कराएं। किसान पर्ची का मैसेज प्राप्त होने के बाद ही गन्ने की कटाई करे। साफ व ताज़ा गन्ना चीनी मिल मे आपूर्ति करे। चीनी मिलो को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान गन्ना समितियों के विधिक सदस्य होते है इसलियें कोई समस्या होने पर गन्ना समिति कार्यालय पर संपर्क करे। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि जिन गन्ना किसानो के पास कुल सट्टे से अधिक आपूर्ति योग्य गन्ना खेत मे खड़ा है उसकी एडिशनल बॉन्डिंग की जायेगी। जिससे कि किसानो को गन्ना पर्ची प्राप्त हो सके और वह अपना गन्ना चीनी मिलो पर आपूर्ति कर सके। जिन चीनी मिलो के गेट/क्रय केन्द्रो पर मुख्य कैलेंडर का 9 वा पक्ष समाप्त हो गया है वहां राजकीय गन्ना पर्वेक्षक एवं मिल कार्मिको द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र मे पेराई योग्य खड़े गन्ने का संयुक्त सर्वेक्षण किया जायेगा। जिससे कि आपूर्ति योग्य गन्ने की खरीद सम्बंधित चीनी मिलो द्वारा एडिशनल बॉन्डिंग के रूप मे की जा सके। यह काम सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों द्वारा प्राथमिकता से किया जायेगा। सर्वे कराने के बाद स्मार्ट गन्ना किसान पर किसानवार फीडिंग करायी जाये। निरीक्षण के दौरान मनोज साहू ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, किसान श्री महेंद्र सिंह, दीन दयाल, हरी नाथ, ताराचंद, वीरपाल भोजवाल, सत्य प्रकाश वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.